झांसी उड़ीसा–ग्वालियर रूट पर पुलिस का शिकंजा, 67 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- 16 hours ago
- 2 min read

रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी, झांसी
लोकेशन : झांसी, बुंदेलखंड
दिनांक : 27 जनवरी 2026
जनपद झांसी में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना सीपरी बाजार पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी दिलीप पांडे, कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल विनय कुमार मिश्र व कांस्टेबल अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक संख्या MP 09 HH 6427 उड़ीसा से झांसी होते हुए ग्वालियर की ओर जा रहा है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उन्नाव बालाजी मार्ग स्थित नहर के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर अलग-अलग बंडलों में गांजा बरामद हुआ। वजन करने पर गांजा 67 किलो 610 ग्राम निकला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सुनील कुमार, निवासी पिंटू पार्क, मुरार, जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजे की खेप उड़ीसा/आंध्र प्रदेश से लेकर ग्वालियर जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही गांजा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस द्वारा पूछताछ और जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments