बिजनौर के शिवाला कला क्षेत्र में ट्यूशन टीचर गिरफ्तार, छात्रा से दुष्कर्म का आरोप
- bharatvarshsamaach
- 5 days ago
- 1 min read

रिपोर्टर: शकील अहमद
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 23 जनवरी 2026
बिजनौर जनपद के शिवाला कला थाना क्षेत्र से एक गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक पर अपनी ही छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, 21 जनवरी 2026 को शिवाला कला थाने में पीड़िता के पिता द्वारा तहरीर दी गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ग्राम इनायतपुर निवासी सुनील, जो उनकी बेटी सहित अन्य बच्चों को घर आकर ट्यूशन पढ़ाता था, ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
तहरीर के अनुसार, 21 जनवरी को जब अन्य बच्चे ट्यूशन पढ़कर अपने-अपने घर चले गए, तो आरोपी ने छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ गलत कार्य (दुष्कर्म) किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के आधार पर पुलिस ने 23 जनवरी 2026 को आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी चांदपुर देश दीपक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की विवेचना नियमानुसार की जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता को हर संभव कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments