बिजनौर में रिश्तों का खून, जीजा को साले ने मारी गोली, हालत गंभीर
- bharatvarshsamaach
- 2 days ago
- 2 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 27 जनवरी 2026
बिजनौर। जनपद बिजनौर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। कोतवाली शहर क्षेत्र के गांव नवलपुर बैराज में घर के बाहर बैठे एक युवक को उसके ही साले ने गोली मार दी। फायरिंग की इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घर के बाहर बैठे जीजा पर अचानक फायरिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसका साला मौके पर पहुंचा और किसी विवाद के चलते अचानक तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
घायल को कराया गया अस्पताल में भर्ती
परिजनों की मदद से घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार गोली लगने से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पत्नी ने अपने भाई के खिलाफ दी तहरीर
घटना के बाद घायल युवक की पत्नी ने अपने ही भाई के खिलाफ कोतवाली शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके भाई ने जान से मारने की नीयत से उसके पति पर गोली चलाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
इलाके में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है और वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का कहना
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वहीं घायल की स्थिति पर भी लगातार नजर रखी जा रही है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments