अमरोहा : जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और एसपी अमित आनंद ने किया खेलो इंडिया खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट वितरण
- bharatvarshsamaach
- Aug 26
- 2 min read





अमरोहा, 26 अगस्त 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
अमरोहा ज़िले में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज एक विशेष आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने मालीखेड़ा स्टेडियम पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों को स्पोर्ट्स किट वितरित की।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकांत त्यागी ने बुके भेंट कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोच के साथ मिलकर वेटलिफ्टिंग उपकरण का फीता काटकर उद्घाटन किया।
डीएम ने बच्चों को दिया प्रेरणादायी संदेश
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा –
"आप देश का भविष्य हो। जिस खेल में आपकी रुचि है, उसमें मेहनत और लगन से आगे बढ़ो। सफलता मेहनत से ही मिलती है। कोच आपके खेल को निखारते हैं, इसलिए उनकी बातों का पालन करें और जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।"
उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
एसपी अमित आनंद ने दिलाया ओलंपिक सपना
पुलिस अधीक्षक ने कहा –
"मालीखेड़ा स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए अनेक सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। मेहनत और अनुशासन से ही सफलता मिलती है। मुझे विश्वास है कि आप में से कई खिलाड़ी एक दिन ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे।"
उन्होंने बच्चों को खेलों के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने और किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी।
स्टेडियम का निरीक्षण
कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने स्टेडियम परिसर में निर्माणाधीन विभिन्न खेल भवनों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. एम.पी. शर्मा, कोच चंद्रमणि, संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org
















Comments