top of page

देहरादून में उत्तराखंड रजत जयंती समारोह — PM मोदी ने 25 साल की विकास व आध्यात्मिक यात्रा को बताया अद्भुत उपलब्धि

  • bharatvarshsamaach
  • 1 day ago
  • 3 min read


PM मोदी बोले — उत्तराखंड की 25 साल की यात्रा अद्भुत और प्रेरणादायक
PM मोदी बोले — उत्तराखंड की 25 साल की यात्रा अद्भुत और प्रेरणादायक

 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

स्थान: देहरादून

तारीख: 9 नवंबर 2025


देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (FRI) परिसर में रविवार को उत्तराखंड राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ भव्य तरीके से मनाई गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में एक लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिसने राज्य की एकता, संस्कृति और विकास की झलक प्रस्तुत की।


इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक स्मारक डाक टिकट का अनावरण किया और राज्य की अब तक की यात्रा को "आध्यात्मिक शक्ति और आत्मनिर्भर विकास की कहानी" बताया।


“उत्तराखंड: आस्था, आत्मनिर्भरता और आध्यात्मिक ऊर्जा की भूमि”

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है। उन्होंने कहा, “यह धरती गंगा, यमुना, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे पवित्र धामों की साक्षी है, जहां हर साल करोड़ों श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर आते हैं।”मोदी ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड ‘विश्व की आध्यात्मिक राजधानी’ बनने की दिशा में अग्रसर होगा।


उन्होंने राज्य के "वोकल फॉर लोकल" भाव को आत्मनिर्भर भारत की आत्मा बताया और कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर उत्तराखंड ने देशभर में एक नई मिसाल कायम की है।


25 वर्षों की विकास यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की 25 साल की विकास गाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि जब वर्ष 2000 में उत्तराखंड का गठन हुआ था, तब इसका बजट मात्र ₹4,000 करोड़ था, जो अब ₹1 लाख करोड़ से अधिक हो गया है।उन्होंने बताया —


  • बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ा

  • सड़कों की लंबाई दोगुनी हुई

  • हवाई यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या अब हर दिन 4,000 तक पहुंच चुकी है

  • इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 10 गुना बढ़ी

  • मेडिकल कॉलेज अब राज्य में 1 से बढ़कर 10 हो चुके हैं


मोदी ने कहा, “यह उपलब्धियां साबित करती हैं कि पहाड़ों ने सिर्फ मुश्किलों को नहीं, बल्कि नई संभावनाओं को भी मात दी है।”


शहीदों को नमन, उत्तराखंड को समर्पित दशक की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने उन वीरों को याद किया जिन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि यह दशक “उत्तराखंड का दशक” होगा, जिसमें विकास, पर्यटन, शिक्षा और रोज़गार के क्षेत्र में राज्य नई ऊंचाइयां छुएगा।


उन्होंने राज्य की जनता की संघर्षशीलता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि “यह राज्य न केवल देवभूमि है बल्कि देश की शक्ति भूमि भी है।”


₹8,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुल ₹8,140 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें शामिल हैं —

  • देहरादून जलापूर्ति परियोजना (AMRUT योजना के तहत 23 ज़ोन में विस्तार)

  • पिथौरागढ़ में नया विद्युत उपकेंद्र

  • सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट्स

  • हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड

  • चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय की नींव

  • नैनीताल में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र


हाइड्रो प्रोजेक्ट्स और किसानों के लिए बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने जल संसाधन और कृषि क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की —

  • सोंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून के लिए 150 मिलियन लीटर प्रतिदिन जल आपूर्ति)

  • जमरानी बहुउद्देशीय परियोजना, जो सिंचाई, पेयजल और बिजली तीनों सुविधाएं प्रदान करेगी।साथ ही, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ₹62 करोड़ की धनराशि सीधे 28,000 किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई।


समापन

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा —“उत्तराखंड की यह 25 साल की यात्रा केवल विकास की कहानी नहीं है, बल्कि आस्था, समर्पण और नई ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा है। आने वाले वर्षों में उत्तराखंड भारत की आत्मा और विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनकर उभरेगा।”


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page