मुख्यमंत्री योगी का शीतकालीन सत्र में संबोधन: युवाओं और महिलाओं के लिए योजनाएँ
- bharatvarshsamaach
- Dec 25, 2025
- 1 min read
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान : लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
दिनांक : 25 दिसम्बर 2025
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान अपने संबोधन में प्रदेश में महिलाओं और युवाओं के लिए की जा रही प्रगतिशील पहलों का विवरण प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण होने के कारण अब महिलाएं नाइट शिफ्ट में भी काम करने के लिए सुरक्षित रूप से जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कहीं भी सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है।
युवाओं के लिए मुख्यमंत्री ने सीएम युवा उद्यमी योजना का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख से अधिक युवाओं को इस योजना के तहत गारंटी मुक्त और ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब 18,000 से अधिक स्टार्टअप, 76 इनक्यूबेटर, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और 8 यूनिकॉर्न स्थापित हो चुके हैं। यह सब प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में किए गए प्रयासों का परिणाम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने इस दिशा में बेहतरीन कार्य किया है और आगे भी युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नीतियाँ लगातार लागू की जाएंगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments