top of page

बड़ी खबर: टेस्ट क्रिकेट से रोहित-विराट की विदाई पर उठे सवाल, BCCI का जवाब — 'हम किसी पर दबाव नहीं बनाते'

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 16
  • 2 min read

"संन्यास लिया है, संकल्प नहीं — रोहित और विराट अब नए रोल में भारतीय क्रिकेट की प्रेरणा बनेंगे।"
"संन्यास लिया है, संकल्प नहीं — रोहित और विराट अब नए रोल में भारतीय क्रिकेट की प्रेरणा बनेंगे।"


 रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 नई दिल्ली।


भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब आईपीएल के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, तो फैंस हैरान रह गए। इस फैसले के बाद से ही BCCI पर दबाव बनाने के आरोप लग रहे थे, लेकिन अब बोर्ड ने इन अटकलों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।


BCCI ने साफ किया है कि दोनों खिलाड़ियों ने यह फैसला खुद लिया, उन पर किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया गया।


क्या कहा बीसीसीआई ने?

एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'भारतवर्ष समाचार' से खास बातचीत में कहा,“हमारे पास खिलाड़ियों को लेकर एक स्पष्ट चयन नीति है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी खुद अपने भविष्य को लेकर फैसला लेने में सक्षम हैं। उनके संन्यास का फैसला पूरी तरह व्यक्तिगत है, न कि बोर्ड का कोई दबाव।”


बता दें कि यह सफाई तब आई है जब कई पूर्व क्रिकेटर और सोशल मीडिया पर फैंस यह सवाल उठा रहे थे कि क्या टेस्ट टीम से बाहर करने की तैयारी के चलते दोनों दिग्गजों ने अचानक संन्यास लिया।


शुभमन गिल की कप्तानी में नया अध्याय

रोहित और विराट के टेस्ट से हटने के बाद, टीम की कमान शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों के हाथों में आई है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारत ने ठीकठाक प्रदर्शन किया है, लेकिन दोनों सीनियर्स की अनुपस्थिति ने एक खालीपन भी पैदा किया है।


अगली बार कब खेलेंगे रोहित-विराट?

भारत का अगला वनडे मैच 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित है। वहीं, सूत्रों की मानें तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने BCCI से अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए संपर्क किया है। अगर यह सीरीज तय होती है तो फैंस को अगले महीने ही दोनों दिग्गजों की वापसी देखने को मिल सकती है।


संन्यास या रणनीति?

इस पूरे घटनाक्रम के बाद सवाल उठता है कि क्या रोहित और विराट का संन्यास एक रणनीतिक फैसला था या अचानक लिया गया कदम? क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच संवाद की पारदर्शिता होनी चाहिए ताकि ऐसे फैसले विवाद का रूप न लें।


भारतवर्ष समाचार इस मामले पर बीसीसीआई और टीम इंडिया से जुड़े हर अपडेट को लगातार प्रकाशित करता रहेगा। बने रहिए हमारे साथ।



 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



Comments


Top Stories

bottom of page