मणिपुर में पीएम मोदी का संदेश: “शांति के मार्ग पर बढ़ें और अपने सपने पूरे करें, मैं आपके साथ हूं”
- bharatvarshsamaach
- Sep 13
- 2 min read

संवाददाता : भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक : 12 सितम्बर 2025
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (13 सितंबर) मणिपुर में लगभग 7000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर आशा और संभावनाओं से भरा हुआ राज्य है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हुई हिंसा ने यहां के माहौल को प्रभावित किया है। उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की और क्षेत्र में विकास को गति देने पर बल दिया।
पीएम मोदी की मणिपुर यात्रा: पृष्ठभूमि
मई 2023 में मणिपुर में हुए जातीय संघर्ष के दो साल बाद यह प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी। यह दौरा पांच राज्यों के तीन दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें 71,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।
यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री ने मिजोरम के आइजोल से की, जहां बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन हुआ। यह नई रेल लाइन मिजोरम को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ती है।
मणिपुर के लिए पीएम मोदी की मुख्य बातें
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा:
मणिपुर की भूमि आशा और अवसरों से भरी है, लेकिन हिंसा ने इस क्षेत्र पर अपनी छाया डाली।
प्रभावित लोगों से मिलने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि मणिपुर में अब विश्वास और सकारात्मक बदलाव की नई लहर उठ रही है।
विकास के लिए शांति आवश्यक है और पिछले 11 वर्षों में पूर्वोत्तर में कई विवादों का समाधान सफलतापूर्वक हुआ है।
कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे पर ध्यान
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की सीमाएं अन्य देशों से लगती हैं और कनेक्टिविटी की कमी हमेशा चुनौती रही है। 2014 से भारत सरकार ने इस दिशा में दो महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं:
रेलवे और सड़क परियोजनाओं के लिए बजट में वृद्धि।
शहरों और गांवों को जोड़ने वाली सड़क परियोजनाओं पर विशेष ध्यान।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 3,700 करोड़ रुपये खर्च किए गए और 8,700 करोड़ रुपये के निवेश से नए मार्गों पर काम चल रहा है।
परियोजनाओं का महत्व
प्रधानमंत्री ने कहा कि लगभग 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मणिपुर के लोगों और आदिवासी समुदायों के जीवन को बेहतर बनाएंगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में विभिन्न समूहों के साथ संवाद और समझौते किए गए हैं, ताकि स्थायी शांति सुनिश्चित की जा सके।
पीएम मोदी ने सभी संगठनों से अपील की:
“शांति के मार्ग पर आगे बढ़ें और अपने सपने पूरे करें। मैं आपके साथ हूं। भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है।”
मणिपुर की विशिष्ट पहचान
प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर का नाम ही ‘मणि’ है, और यह नॉर्थ-ईस्ट की चमक बढ़ाने वाला रत्न है। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि मणिपुर को विकास के मार्ग पर तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सके।
उन्होंने दोहराया कि हाल ही में 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जो मणिपुर के हिल्स और आदिवासी समुदाय के जीवन को बेहतर बनाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org
















Comments