राहुल गांधी पर मानहानि केस: संभल कोर्ट ने सुनवाई 26 सितंबर तक टाली
- bharatvarshsamaach
- Aug 25
- 2 min read

रिपोर्ट – प्रदीप मिश्रा, संभल
संभल/चंदौसी
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में आज चंदौसी जिला न्यायालय में सुनवाई होनी थी, लेकिन केस की कार्यवाही एक बार फिर टल गई। अब अदालत ने अगली तारीख 26 सितंबर तय की है।
अदालत में क्या हुआ?
एडीजे द्वितीय आरती फौजदार की अदालत में सुनवाई के दौरान लोअर कोर्ट से रिकॉर्ड उपलब्ध न हो पाने की वजह से केस की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई।इससे पहले भी इस मामले की सुनवाई 7 मई, 16 जून, 18 जुलाई और 25 अगस्त को निर्धारित थी, लेकिन विभिन्न कारणों से पूरी नहीं हो सकी।
मामला क्या है?
15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के दौरान राहुल गांधी ने बयान दिया था—👉 “हमारी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस से नहीं, इंडिया स्टेट से है।”
इस बयान को लेकर हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने आपत्ति जताई थी।गुप्ता का कहना है कि इस बयान से देशभर की जनता की भावनाएं आहत हुईं।
पहले उन्होंने डीएम और एसपी संभल सहित कई जगह शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने 23 जनवरी को कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
सिमरन गुप्ता का बयान
सुनवाई टलने के बाद कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए सिमरन गुप्ता ने कहा—
“मेरी लड़ाई राहुल गांधी के खिलाफ लगातार जारी रहेगी। वो हर किसी पर आरोप लगाते हैं – ये चोर है, वो चोर है। संविधान लेकर घूमते हैं, लेकिन खुद क्या कम हैं? सच जनता के सामने आना ही चाहिए।”
राहुल गांधी की ओर से पक्ष
राहुल गांधी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर सैफी पेश हुए।उन्होंने बताया—
“न्यायालय ने लोअर कोर्ट से रिकॉर्ड मांगा था, लेकिन रिकॉर्ड न पहुंच पाने की वजह से सुनवाई आज पूरी नहीं हो सकी। अब अगली तारीख 26 सितंबर तय हुई है।”
बाइट
सिमरन गुप्ता, वादी/हिंदू शक्ति दल अध्यक्ष
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org
















Comments