top of page

सीएम योगी का झाँसी दौरा: खेलकूद समारोह में बच्चों को सम्मानित, कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 9
  • 2 min read



दिनांक: 09 अक्टूबर 2025

स्थान: झाँसी, उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झाँसी दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज झाँसी दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर के 36वें वार्षिक खेलकूद समारोह में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


मुख्यमंत्री ने समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि —

“यह वही झाँसी है, जिसकी धरती ने रानी लक्ष्मीबाई जैसे वीरों और मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ियों को जन्म दिया।उत्तर प्रदेश सरकार खेल, शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में युवाओं को हर संभव अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पित है।”

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर से आगमन सुबह लगभग 11 बजे हुआ।कन्वेंशन सेंटर से सीधे वह भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर पहुँचे, जहाँ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुंदेलखंड की प्रसिद्ध “राई नृत्य” की शानदार प्रस्तुति दी।


मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या भारती संस्थान देशभर में शिक्षा की नई दिशा दे रहा है। उन्होंने कहा —

“विद्या भारती ने शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कार का भी आधार बनाया है।”

खिलाड़ियों का सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेलकूद समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को पदक,


प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि

“अनुशासन और मेहनत ही सफलता की कुंजी है। आने वाला भारत युवाओं के परिश्रम और ऊर्जा पर टिका है।”

कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण

इसके बाद मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया।यह अत्याधुनिक केंद्र झाँसी को बड़े सांस्कृतिक, सरकारी और व्यावसायिक आयोजनों का नया मंच प्रदान करेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा —

“सरकार बुंदेलखंड के विकास को लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।अब झाँसी केवल ऐतिहासिक शहर नहीं, बल्कि आधुनिक विकास का प्रतीक भी बनेगा।”

समीक्षा बैठक और प्रशासनिक निर्देश

मुख्यमंत्री ने झाँसी में अधिकारियों के साथ विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।उन्होंने जनसुविधा, सड़क विकास, स्वच्छता मिशन, जल संरक्षण और अपराध नियंत्रण पर विस्तृत चर्चा की।


सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि —

“जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए,और हर विभाग जनता के प्रति जवाबदेही के साथ कार्य करे।”

मंच विवाद की हल्की झलक

इस दौरान कार्यक्रम में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मंच पर स्थान न मिलने से हल्का असंतोष देखने को मिला, हालांकि प्रशासन ने स्थिति को संभाल लिया।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page